[ad_1]
नेशनल हाईवे-44 पर स्थित ढाबों पर गाडिय़ों के शीशे तोडक़र सामान चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। दो दिन में ढाबों के बाहर खड़ी गाडिय़ों में चोरी की तीन वारदात सामने आ चुकी हैं। गन्नौर के बाद अब मुरथल व राई क्षेत्र के ढाबों पर चोरी के मामले सामने आए हैं। पीडि़तों के बयान पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए है। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर-50 निवासी रतुल कश्यप ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह सोमवार को पत्नी अरमिंदर कश्यप के साथ चंडीगढ़ से नोएडा जा रहे थे। रात को वह बीसवां मील के पास स्थित बॉलीवुड ढाबा पर रुके थे। कुछ देर बाद लौटे तो कार शीशा टूटा मिला। चोर कार के अंदर से लैपटॉप, पर्स, आईपैड, चश्मा, कागजात, पासपोर्ट, चार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, करीब आठ हजार रुपये व पांच हजार के बांग्लादेश के नोट चोरी कर ले गए। राई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
VIDEO : ढाबों पर खड़ी कारों को निशाना बना रहे चोर, दो दिन में तीन घटनाएं