[ad_1]
बराह कलां गांव के स्कूल में डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी राजेश कुमार ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत स्कूल के विद्यार्थियों व आसपास के गांवों के सरपंचों को जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई। सरपंचों को गांवों में नशा बेचने व खरीदने वालों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए।
बराह कलां गांव में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है। हर कोई नशे की चपेट में आने से गांवों व शहरों में युवा इसकी ज्यादा चपेट में आ रहे हैं। नशे के कारण आज बहुत ज्यादा परिवार बर्बाद हो चुके हैं। इसको रोकने के लिए युवाओं को ही आगे आने की जरूरत है। इसमें ग्राम पंचायतों का सहयोग भी जरूरी है। इसके लिए उन्होंने बताया कि अगर किसी भी क्षेत्र में नशा बेचने व खरीदने वालों की जानकारी किसी को मिलती है तो इसकी सूचना हरियाणा राज्य कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर दे सकते हैं। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
[ad_2]