[ad_1]
विजय नगर स्थित राज्य सभा सदस्य किरण चौधरी के आवास पर रविवार को दांग के ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि 12 फरवरी को छोटी दांग के डिपो संचालक का निधन हो गया था। इसके बाद इस डिपो के राशन को बड़ी दांग के डिपो से अटैच कर दिया गया। अब एक गांव के लोगों को दूसरे गांव में राशन लेने के लिए जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 1200 सदस्यों के राशन के लिए बड़ी दांग जाना पड़ता है। जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारियों से उसी गांव में दूसरे राशन डिपो से ये राशन अटैच किए जाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि किरण चौधरी के पीए को मांगपत्र सौंपा है। अगर समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार को फिर से वे किरण चौधरी आवास पर पहुंचेंगे।
[ad_2]
VIDEO : डिपो धारक के निधन पर दूसरे गांव के राशन डिपो से किया अटैच, किरण चौधरी से मिलने पहुंचे ग्रामीण