
[ad_1]


वेतन नहीं मिलने से परेशान ठेका सफाई कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को शहर में प्रदर्शन किया। कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए सेक्टर-14 स्थित विधायक के कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर विधायक निखिल मदान को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक ने कर्मियों को 10 जनवरी तक बकाया वेतन दिलाने का आश्वासन दिया।
ठेका सफाई कर्मचारी एकता मंच से संबंधित मूल निवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ सहयोग बलि सेना के बैनर तले कर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रधान मुकेश टांक, सचिव सावन कुमार, युधिष्ठिर, अनिल, बलजीत, अमित, मुकेश कर्मा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में दो एजेंसियों ने सफाई का टेंडर ले रखा है। एजेंसी के निर्देश पर 200 से ज्यादा सफाई कर्मी काम कर रहे हैं। सफाई का टेंडर 27 अगस्त को खत्म हो गया था। टेंडर खत्म होने के बाद एक माह का वेतन जारी किया था। फिर कर्मियों को वेतन देना बंद कर दिया। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। विधायक निखिल मदान ने 10 जनवरी तक वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद कर्मचारी सेक्टर-15 में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने उनके पीए को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अंकुश, विजय तोमर, रवींद्र, सुमित्रा, ममता, अंजू, मंजू, रीना, रेनू, आरती, पूनम, राधा मौजूद रहे।

[ad_2]
VIDEO : ठेका सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन, 10 जनवरी तक वेतन दिलाने का दिया आश्वासन