[ad_1]
हरियाणा सीड्स एवं पेस्टीसाइड एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार से हरियाणा सीड्स एवं पेस्टीसाइड कानून में संशोधन करने की मांग की गई। एसोसिएशन के प्रधान संदीप नैन के नेतृत्व के टोहाना के करीबन 146 दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करते हुए प्रदर्शन किया। प्रधान संदीप नैन ने कहा कि सरकार द्वारा जो यह कानून बनाया गया है उसके तहत दुकानदार का सैंपल फेल होने पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा जो पूरी तरह से न्यायपूर्ण नहीं है। सरकार द्वारा ऐसे कानून बनाए है जैसे कि बीज बेचने वाले आतंकवादी है। एसोसिएशन के निर्देशानुसार एक सप्ताह की हड़ताल की जा रही है जिसके तहत प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं की तो प्रदर्शन को अनिश्चितकालीन किया जाएगा। मुख्यमंत्री को इस पर विचार करते हुए एसोशिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत के बाद कानून में बदलाव करना चाहिए।
[ad_2]


