[ad_1]
टोहाना के हनुमान नगर इलाके में खुली अवैध शराब व मीट की दुकानों के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन देने के मामले में शहर पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की टीम ने वहां चल रही दुकानों में जाकर जांच की लेकिन कुछ दुकानदार अपनी दुकान खुली छोड़कर भाग गए जिसके बाद पुलिस ने अन्य दुकानों पर जांच की।
वहीं, आम जनता ने सरकार व प्रशासन से इस अभियान को लगातार चलाने की मांग की है ताकि भागने वाले लोग काबू किए जा सके व इन अवैध खुर्दाें को बंद किया जा सके। शहर पुलिस की टीम थाना प्रभारी देवीलाल के निर्देशानुसार एएसआई वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मीट की दुकान करने वाला व्यक्ति दुकान बंद करके चला गया तथा शराब के अवैध अहाते वाले दुकानदार भी भूमिगत हो गए। पुलिस ने वहां अंडे की दुकान करने वालों लोगाें से जानकारी लेकर कार्रवाई की बात कही है।
हनुमान नगर के सैकड़ों लोगों ने पार्षद फूलां देवी के नेतृत्व में एसडीएम प्रतीक हुड्डा से मिलकर उनके वार्ड से अवैध शराब खुर्दें व मीट की दुकानें बंद करने की मांग की थी तथा कहा था कि इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए जिसको लेकर लिखित ज्ञापन भी दिया गया था। लोगों ने कहा कि इस कार्रवाई को लगातार किया जाए क्योंकि अनेक लोग यहां से भाग गए जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
[ad_2]