in

VIDEO : टोहाना में भाखड़ा नहर से मिला वृद्ध महिला का शव Haryana Circle News

VIDEO : टोहाना में भाखड़ा नहर से मिला वृद्ध महिला का शव  Haryana Circle News

[ad_1]


टोहाना के चंडीगढ़ रोड स्थित भाखड़ा नहर में एक वृद्ध महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है जिसकी उम्र करीबन 55 साल बताई गई है। पुलिस ने गोताखोर नवजोत ढिल्लो की टीम की मदद से शव को नहर से बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और उसकी सूचना आसपास के थानों में दे दी गई है। पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया है। जानकारी अनुसार राहगीर भाखड़ा नहर की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने महिला के शव को देखा और सूचना डायल 112 पुलिस को दी। राहगीर ने बताया कि बलियाला हेड की तरफ से उक्त बुजुर्ग महिला का शव नहर में तैरता आ रहा है जिसके बाद पुलिस की टीम ने गोताखोर नवजोत ढिल्लो को मदद के लिए बुलाया। ढिल्लो तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ढिल्लो की टीम के युवाओं ने ठंड की परवाह न करते हुए भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी और शव को बाहर निकलवाया। नवजोत ढिल्लो ने कहा पुलिस की टीम द्वारा अनेक बार मदद के लिए उनको सूचना दी जाती है जिसके बाद वे शव को बाहर निकालने में मदद करते है। उसने बताया कि महिला के कानों में टॉप्स, हाथों में चूड़ियां, हाथ में कड़ा, कान में कोका पहना हुआ है लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। शव एक दिन पुराना लग रहा है।

[ad_2]

India may get own GPU in 3-5 years, says Union Minister Ashwini Vaishnaw Business News & Hub

India may get own GPU in 3-5 years, says Union Minister Ashwini Vaishnaw Business News & Hub

High Court: भीख मांगने को अपराध घोषित करने की संवैधानिकता पर फैसला करेगा HC, लाॅ छात्र ने दायर की थी याचिका Chandigarh News Updates

High Court: भीख मांगने को अपराध घोषित करने की संवैधानिकता पर फैसला करेगा HC, लाॅ छात्र ने दायर की थी याचिका Chandigarh News Updates