[ad_1]
शहर के हिसार रोड स्थित सदर थाने से कुछ दूरी पर दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचे शहर थाना प्रभारी देवीलाल ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गाड़ियों को रास्ते से हटवा दिया है ताकि रास्ता अवरुद्ध न हो सके । जानकारी अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा नेशनल हाईवे 148 बी हिसार रोड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसके चलते वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। इस रोड पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहन आवागमन करते है, इसी के चलते देर रात्रि दोनों गाड़ियां एक ही साइड से होने के चलते आमने-सामने टकरा गई। पुलिस जांच के अनुसार एक गाड़ी टोहाना की है जबकि दूसरी बहादुरगढ़ की बताई गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि वन वे ट्रैफिक व्यवस्था होने के चलते दोनों गाड़ियां एक ही रोड पर चल रही थी इसलिए दोनों में भिड़ंत हुई है। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, गाड़ी चालकों के बयान दर्ज आगामी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]