[ad_1]


अपराध शाखा पुलिस टीम ने शहर के सिंबल रोड से भाखड़ा नहर के पास तीन व्यक्तियों को 270 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पहली बार टोहाना में बेचने के लिए आए थे और पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। डीएसपी उम्मेद सिंह ने कहा कि पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी, इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी जिसका नंबर पीबी 13 एआर 8742 था जिसे शक के आधार पर रोका गया और जांच की तो गाड़ी के डैशबोर्ड में 270 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग दस लाख रुपए है। पकड़े गए तीनों युवकों की पहचान हरबंस पंजाब के छाजला, कुलविंदर उर्फ विक्की पंजाब के जिला संगरूर के छाजली गांव जबकि पनवीर उर्फ टोहाना के गांव मयोंद कला का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया के वे नशीला पदार्थ गांव छाजली के रहने वाले जगसीर उर्फ जग्गा से लेकर आए थे।
[ad_2]