[ad_1]
टोहाना थाना शहर पुलिस ने एक महिला से सोने की बाली छीनकर भागने के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान गांव गुलरवाला निवासी चरणजीत सिंह के रूप में हुई है। थाना शहर प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 13 दिसंबर को वार्ड नं. 19 टोहाना निवासी कृष्णा देवी की शिकायत पर केस दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह घर के बाहर बैठी थी तो इसी दौरान बाईक पर आए दो युवक उसके कान से सोने की बाली छीनकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी एचसी शीशपाल ने आरोपियों बारे अहम सुराग जुटाते हुए एक युवक को दमकौरा रोड पर मसाला फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदि है इसलिए वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, अब दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही तेज कर दी है।
[ad_2]