[ad_1]
हरियाणा निकाय चुनाव के लिए नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था। अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए दिग्गज नेता भी पहुंचे थे। रोहतक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज किया है। भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि का नामांकन जमा कराने पहुंचे नायब सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भाजपा सरकार से हिसाब मांग रहे थे। उन्होंने जवाब देकर सवाल पूछे तो हुड्डा जवाब नहीं दे पाए। क्योंकि झूठ के पांव नहीं होते। अब 100 दिन के कामकाज पर कह रहे हैं कि कुछ नहीं किया।
[ad_2]
VIDEO : झूठ के पैर नहीं होते- हुड्डा पर सीएम सैनी ने कसा तंज