[ad_1]


जुलाना नगरपालिका चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा के प्रत्याशी डा संजय जांगड़ा ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान राज्यसभा सासंद डी पी वत्स, जिला प्रभारी मदन गोयल, जिलाध्यक्ष तेजेंद्र ढुल, जिला महामंत्री डा राज सैनी, युवा जिलाध्यक्ष गौरव भारद्वाज आदि मौजूद रहे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डा डीपी वत्स ने कहा कि भाजपा की तीन ईंजन की सरकार बनने जा रही है। जुलाना में लोकसभा और विधानसभा में भी भाजपा को ही जीत मिली थी। इस बार भी भाजपा की ही जीत होगी। डा संजय जांगड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार के चलते वो पूरे कस्बे का चहुमुखी विकास करवाएंगे। नामांकन के बाद पूरे शहर से जुलूस निकाला गया।

[ad_2]