in

VIDEO : जींद में 11 मतदान केंद्रों पर 8562 मतदाता चुनेंगे वार्ड 24 का सदस्य haryanacircle.com

VIDEO : जींद में 11 मतदान केंद्रों पर 8562 मतदाता चुनेंगे वार्ड 24 का सदस्य  haryanacircle.com

[ad_1]


हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के सदस्य वार्ड नंबर 24 के सदस्य के चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। साढ़े 11 बजे तक करीब 20 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जिले में 11 मतदान केंद्रों पर 8562 वोटर वार्ड 24 का सदस्य चुनेंगे। आज शाम को ही इसका परिणाम जारी हो जाएगा।

वार्ड 24 में रोहतक व सोनीपत जिलों के वोटर भी शामिल हैं, लेकिन जींद जिला का नरवाना क्षेत्र वार्ड से बाहार है। जींद जिला के 8562, रोहतक जिला के 1804 व सोनीपत जिला के 1799 मतदाता शामिल हैं। यह मतदाता अपने वार्ड से सदस्य का चुनाव करेंगे। शाम पांच बजे तक वोटिंग के बाद सेक्टर अधिकारी मौके पर पहुंच कर मतगणना करवाएगा। सेक्टर अधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

जींद जिला में बनाए गए कुल 11 मतदान केंद्रों में 8562 मतदाता हैं। इनमें से सफीदों क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या पांच हजार से अधिक है। जींद शहर में एक व सफीदों में एक मतदान केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र बने हैं। एचएसजीपीसी चुनाव में सफीदों क्षेत्र के मतदाता अधिक होने के कारण यह क्षेत्र प्रभावशाली भी है। ऐसे में सफीदों क्षेत्र से उम्मीदवारों की संख्या भी अधिक है।

[ad_2]

रिपोर्ट- डोनाल्ड ट्रम्प शपथ ग्रहण के बाद चीन जाएंगे:  चीनी राष्ट्रपति से कल फोन पर बात की; भारत के दौरे पर भी आ सकते हैं Today World News

रिपोर्ट- डोनाल्ड ट्रम्प शपथ ग्रहण के बाद चीन जाएंगे: चीनी राष्ट्रपति से कल फोन पर बात की; भारत के दौरे पर भी आ सकते हैं Today World News

अपने शपथ ग्रहण के बाद भारत की यात्रा कर सकते हैं ट्रंप, सलाहकारों से की बात – India TV Hindi Today World News

अपने शपथ ग्रहण के बाद भारत की यात्रा कर सकते हैं ट्रंप, सलाहकारों से की बात – India TV Hindi Today World News