[ad_1]


शहर की अनाजमंडी में सरसों खरीद को लेकर आए दिन सवाल उठ रहे हैं। यही मामला सोमवार को फिर से सामने आया। मंडी में सरसों की तुली हुई बोरियों के पास बिखरी मिली सरसों को लेकर एक किसान ने हंगामा कर दिया। इसमें किसान ने पूछा कि यह सरसों किसकी लापरवाही से बिखरी है, लेकिन मंडी में हैफेड के कर्मियों के पास इसका कोई जवाब नहीं था। हालांकि जिस किसान ने हंगामा किया वह खुद भी एक गाड़ी में छह बैग सरसों के लेकर आया था।
[ad_2]