in

VIDEO : जींद में लंबी कूद प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में साहिल तो महिला वर्ग में जसिका रही प्रथम haryanacircle.com

VIDEO : जींद में लंबी कूद प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में साहिल तो महिला वर्ग में जसिका रही प्रथम  haryanacircle.com

[ad_1]


नेहरू युवा केंद्र की तरफ से सोमवार को एकलव्य स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर एफएलएल जिला कोऑर्डिनेटर राजेश वशिष्ठ ने शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर ओपी चौहान, अजीत लाठर, सुभाष ढीगाना, नरसिंह, सुभाष ढिगाना शामिल हुए। जबकि अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र जिला अधिकारी हरप्रीत ने की। प्रतियोगिता में लंबी कूद, 400 मीटर दौड़, वॉलीबॉल और खो खो की प्रतियोगिताएं हुई।

राजेश वशिष्ठ ने कहा कि प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उनको आगे लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है तो दिमाग तरोताजा रहता है। उन्होंने कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू है। खेल में हार से सीखने को अधिक मिलता है। जीत से बेशक सीख मिले न मिले लेकिन हारने वाली टीम को अपनी कमियों को पता चलता है। हार से निराश नहीं हो बल्कि अपनी कमियों को दूर कर भविष्य में अच्छी तैयारी से खेल की जीत हासिल करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का अपना महत्व है। अब छात्रों को चाहिए कि उनकी जिस खेल में रुचि हो वो खेल खेले। खेलकूद प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका पूजा, संजय, साहिल, सुमित, आजाद सिंह ने निभाई।

ये रहा प्रतियोगिता का परिणाम
लंबी कूद प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में साहिल ने प्रथम, अंकित ने द्वितीय तथा मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में जसिका ने प्रथम, आरती ने द्वितीय तथा निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ लड़कों में तुषार ने प्रथम, चिराग ने द्वितीय तथा साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में जसिका ने प्रथम, आरती ने द्वितीय तथा प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

[ad_2]

अमेरिका में शरण के लिए भारतीय झूठे हलफनामे दे रहे:  अवैध प्रवासियों के बहाने- भारत में हमें जान का खतरा, कोरोना में सब बर्बाद हुआ Today World News

अमेरिका में शरण के लिए भारतीय झूठे हलफनामे दे रहे: अवैध प्रवासियों के बहाने- भारत में हमें जान का खतरा, कोरोना में सब बर्बाद हुआ Today World News

Kurukshetra: विदेश मंत्रालय ने की पीड़ितों से पूछताछ तो छलका दर्द, बताई एजेंटों की करतूत, कदम-कदम पर मिला धोखा Latest Haryana News

Kurukshetra: विदेश मंत्रालय ने की पीड़ितों से पूछताछ तो छलका दर्द, बताई एजेंटों की करतूत, कदम-कदम पर मिला धोखा Latest Haryana News