in

VIDEO : जींद में फायर ब्रिगेड होगा जेडी सेवन पर शिफ्ट, अस्थाई नंदीशाला की जमीन पर बॉटनी पार्क का होगा निर्माण haryanacircle.com

VIDEO : जींद में फायर ब्रिगेड होगा जेडी सेवन पर शिफ्ट, अस्थाई नंदीशाला की जमीन पर बॉटनी पार्क का होगा निर्माण  haryanacircle.com

[ad_1]


डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा शनिवार सुबह प्रशासनिक अमले के साथ रानी तालाब के नजदीक खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग साइट पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने जल्द ही मिट्टी को समतल करने व आसपास के अवैध कब्जों को हटवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा यहां पर चंडीगढ़ के सेक्टर 17 की तर्ज पर ऑडिटोरियम व शॉपिंग काम्पलेक्स बनाने के लिए अधिकारियों के साथ विचार किया।

डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने इसके अलावा फायर ब्रिगेड कार्यालय को शहर की भीड़ से दूर करने के लिए जेडी 7 पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसक अलावा अस्थाई नंदीशाला को जयंती देवी मंदिर के सामने से श्रीगोशाल में शिफ्ट करने व नंदीशाला के लिए अन्य स्थान पर जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कमेटी बनाने के लिए डीसी को कहा। इसमें गोशालाओं के संचालकों को भी शामिल किया जाएगा।

इसके बाद जयंती देवी मंदिर के सामने बॉटनिकल पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। इसकी घोषणा सीएम ने की थी। आगामी सप्ताह में इसकी डीपीआर भी तैयार होने की उम्मीद है। इसके अलावा शहर के बाजारों से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए, ताकि बाजार में कोई घटना होने पर एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड को पहुंचने में आसानी हो। अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों के साथ मिलकर व्यवस्था की जाएगी।

पार्किंग स्थल के पास ही एसपी ने शहर थाना को शिफ्ट करने के लिए जगह की मांग डिप्टी स्पीकर के सामने की। शहर थाना के पास बाजार में जगह कम होने से दिक्कत बनी हुई है। मोहनलाल बडौली पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे आरोप प्रत्यारोप को लेकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उन्हें विपक्ष से कोई लेना-देना नहीं है। यह सब एक षडयंत्र है। सबको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

जल्द मिट्टी समतल करवाने के दिए निर्देश
डिप्टी स्पीकर ने परियोजना को लेकर डीसी को निर्देश दिए कि मिट्टी समतल करवाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। जमीन को समतल करने का कार्य लगभग एक महीने में पूरा होना चाहिए। यहां पार्किंग की सुविधा मुहैया होने से जींद शहर में आने-जाने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।

जब वह स्कूल में पढ़ते थे उसी समय से पड़ी खाली
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर की बहुत पुरानी जगह है। जब वह स्कूल में पढ़ते थे, तब से यह जगह है और किसी की नजर नहीं आई। काफी ज्यादा जमीन है। इसलिए इस जमीन का काफी अच्छे तरीके से प्रयोग किया जाएगा। सबसे पहले यहां पार्किंग एक बार के लिए बनाई जाएगी। क्योंकि पार्किंग को लेकर शहर में समस्या है। यहां नगर परिषद की तरफ से पार्किंग बनाई जाएगी। इसके बाद यहां कोई और प्रोजेक्ट लाने का काम किया जाएगा।

अतिक्रमण से आमजन को होती है परेशानी
बाजार में अतिक्रमण को लेकर डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सबको यह समझना होगा कि अतिक्रमण करने से आमजन को क्या परेशानी होती है। शहर में अतिक्रमण नहीं रहेगा तो बाजार में ग्राहक ज्यादा आएंगे। अतिक्रमण के चलते ग्राहक बाहर की बाहर रह जाते हैं। शहर में दुकानों के आगे एक जगह निर्धारित कर दी जाएगी। फिर कोई भी उस जगह के आगे सामान नहीं रखेगा।

जींद को सुंदर बनाने में सभी सहयोग करें
उन्होंने कहा कि जींद से पिंडारा तक वॉल टू वॉल किया जा रहा है, ताकि दीवारें सुंदर लगें। जमीन पर जो झुग्गी झोपड़ी वाले रह रहे हैं, उनके लिए भी रास्ता निकाला जाएगा। किसी भी गरीब आदमी को परेशान नहीं किया जाएगा। शहर भी सुंदर हो और इन लोगों को कोई परेशानी न हो।

[ad_2]

#
#
ठंड की चपेट में दिल्ली-NCR, जानें UP-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल – India TV Hindi Politics & News

ठंड की चपेट में दिल्ली-NCR, जानें UP-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल – India TV Hindi Politics & News

Sirsa News: कमेटी ने बाल श्रम करते 7 बच्चे मुक्त कराए Latest Haryana News

Sirsa News: कमेटी ने बाल श्रम करते 7 बच्चे मुक्त कराए Latest Haryana News