[ad_1]
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची सार्वजनिक किए जाने के बाद रेवेन्यू पटवारी विरोध में उतर आए हैं। आज जींद में दोपहर 12 बजे से पटवारी एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक शुरू हुई।
आंदोलन की चेतावनी
रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले राज्य प्रधान जयवीर चहल के नेतृत्व में बैठक में आगामी रणनीति तय की जा रही है। पटवारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि राजस्व विभाग द्वारा सूची में शामिल पटवारियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई की गई तो एसोसिएशन आंदोलन करेगी।
सरकार की कार्रवाई पर असंतोष
गौरतलब है कि तीन दिन पहले प्रदेश सरकार ने 370 पटवारियों की सूची जारी कर उन्हें भ्रष्ट घोषित किया था। सरकार ने आरोप लगाया था कि ये पटवारी निजी सहायक रखकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इस कदम के बाद से पटवारी समुदाय में नाराजगी बढ़ गई है।
[ad_2]