[ad_1]
नगरपालिका चुनाव की तैयारी में जुटे पार्षद व चेयरमैन पद के उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। अब उम्मीदवारों को नो ड्यूज प्रमाण पत्र लेने के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। सभी आवश्यक नो ड्यूज प्रमाण पत्र सीधे नगरपालिका कार्यालय में ही उपलब्ध होंगे।
एसडीएम होशियार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जींद के उपायुक्त के आदेशानुसार सभी विभागों के नो ड्यूज प्रमाण पत्र नगरपालिका कार्यालय से ही जारी किए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि उम्मीदवारों को किसी तरह की परेशानी न हो और वे एक ही स्थान पर सभी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर सकें।
[ad_2]