[ad_1]
नए बस स्टैंड के पीछे डीटीपी की टीम ने सुबह ही कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान दस से ज्यादा पक्की दुकानों को ताेड़ा। इसके अलावा कालोनी के रास्तों में गढ्ढे खोदे गए।
टीडीपी की टीम पुलिस बल के साथ लगभग दस बजे नए बस अड्डे के पीछे छह एकड़ में कटी कालोनी में पहुंच गई थी। इस दौरान टीम ने कालोनी में जिन प्लाटों में दुकानों की नींव भरी थी। उनको गिराना शुरू कर दिया।
इस दौरान दुकानों व प्लाटों के मालिक मौके पर पहुंच गए और टीम के कार्य का विरोध किया, लेकिन डीटीपी के निर्देशों पर कार्रवाई जारी रखी गई। इस दौरान डीटीपी की टीम ने वहां पर चल रही दर्जनभर दुकानों को गिराया।
[ad_2]