[ad_1]
रोहतक रोड पर किराना की दुकान से साढ़े चार लाख रुपये चोरी करने और यूनियन बैंक उचाना में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने के शातिर चोर को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला झज्जर के मालियावास हाल आबाद वार्ड नंबर सात बुढलाड़ा, पंजाब निवासी आशीष के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को इसे अदालत में पेश किया, जहां से इसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से चोरी की गई राशि और अन्य मामलों के बारे में पूछताछ की जाएगी। फिलहाल आरोपी ने चोरी की चार वारदातों को कबूल किया है। वह पंजाब से जींद में आकर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा था।
[ad_2]


