[ad_1]
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शहर पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम ने सुरक्षा को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक जांच अभियान चलाया। इस दौरान टोहाना के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और निजी होटलों में जाकर जांच की गई।
जांच अभियान के दौरान आम जनता को जागरूक करते हुए टीम ने कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचना दें। वहीं, होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना वैध पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) के किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दें।
शहर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस और गुप्तचर विभाग द्वारा निरीक्षण अभियान चलाया गया है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए जागरूक किया गया।
[ad_2]


