[ad_1]
नरवाना के एक लोहे की फैक्टरी के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखा बैग चोरी कर लिया। कार मालिक साहिल गोयल वासी बाबु राम गली नं1 की शिकायत पर शहर थाना पुलिस नरवाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एचएसआईआईडीसी में प्लाट नं0 127 मे लोहे की फैक्टरी है। उन्होंने बताया कि उसने अपनी कार हर रोज की तरह फैक्टरी के बाहर खङी कर रखी थी। उन्होंने बताया शाम को करीब 6.36 बजे एक बाईक सवार युवक फैक्टरी के बाहर आय और गाङी मे झांककर एक काले रंग का लेपटोप बैग देखकर गाङी का सीसा तोङकर बैग ले गया। जो सारी घटना वहां पर लगे सी सी टी वी में कैद हो गई। कर मालिक ने बताया कि उसके चोरी हुए बैग में एक लैपटाप व आठ हजार के रुपए के करीब नकदी थी ।
[ad_2]