in

VIDEO : जींद के नरवाना में किसान शुभकरण को किसानों ने दी श्रद्धांजलि haryanacircle.com

VIDEO : जींद के नरवाना में किसान शुभकरण को किसानों ने दी श्रद्धांजलि  haryanacircle.com

[ad_1]


खनौरी बॉर्डर किसान मोर्चे पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में किसान शुभकरण को किसानों ने उसकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। खनौरी किसान मोर्चे पर 21 फरवरी 2024 को बठिंडा के बल्लो गाँव के 23 वर्षीय नौजवान किसान शुभकरण सिंह की सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी।

खनौरी किसान मोर्चे पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि नौजवान किसान शुभकरण की शहादत को 21 फरवरी को एक साल हो गया है, लेकिन अब तक शुभकरण पर गोली चलवाने और चलाने वाले उन अधिकारियों पर कोई कारवाई नहीं की गई है। डल्लेवाल ने कहा कि 23 वर्षीय नौजवान शुभकरण सिंह को सिर में गोली मारकर शहीद किया था। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़, सुरजीत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।

इसके बावजूद किसान शुभकरण सिंह की श्रद्धांजलि सभा क्यों रखनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र राज के अंदर तो यह नहीं होता कि जो लोग अपनी मांगों को लेकर अपनी बात रखना चाहते है उन पर गोलियां चलाई जाए। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ प्रस्तावित मीटिंग में किसानों का पक्ष पूर्ण मजबूती से रखा जाएगा।

[ad_2]

Haryana: जींद में थार की टक्कर से किसान की मौत, देर रात निडानी के पास हुआ हादसा; खेत से घर लौट था मृतक  haryanacircle.com

Haryana: जींद में थार की टक्कर से किसान की मौत, देर रात निडानी के पास हुआ हादसा; खेत से घर लौट था मृतक haryanacircle.com

Rohtak News: लापता व्यापारी का सुराग नहीं मिलने पर शुरू की हड़ताल  Latest Haryana News

Rohtak News: लापता व्यापारी का सुराग नहीं मिलने पर शुरू की हड़ताल Latest Haryana News