[ad_1]
जींद के जुलाना थाना क्षेत्र के गांव एक दसवीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसला व धमकी देकर उसे गांव से बाहर दूसरे राज्य में ले जाकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आरोपी साथ एक महीने तक कमरे में बंद रही, जहां आरोपी ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया व किसी को बताए जाने पर जान से मारने की धमकी देता रहा।
लड़की ने बताया कि उसे पंजाब के एक शहर में ले जाया गया जहां युवक ने एक महीने तक उसे कमरे में बंद रखा। उसके बाद उसने पड़ोसी से फोन लेकर अपने घर पर फोन किया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव से एक नाबालिक व्यक्ति द्वारा उन्हें शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें उसने एक युवक पर आरोप लगाया था कि वह उसे जान से मारने की धमकी देकर व बहला फुसला कर किसी दूसरे राज्य में ले गया। जहां उसे 1 महीने तक बंद कमरे में रखा तथा उसके बाद उसे पंजाब में कमरा लेकर रखा युवती द्वारा परिजनों को फोन कर जानकारी दी। जिसमें उसने बताया कि उसके साथ अलग-अलग स्थान पर लगातार शारीरिक शोषण किया गया है। पूरे मामले की जांच कर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही। -मुरारी लाल, थाना प्रभारी जुलाना।
[ad_2]