in

VIDEO : जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में सुधार Latest Haryana News

VIDEO : जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में सुधार  Latest Haryana News

[ad_1]


दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर 59 वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में चिकित्सकों ने सुधार बताया है। बुधवार को भी ट्रॉली से बाहर ताजा हवा और धूप में जगजीत सिंह डल्लेवाल को लाया गया। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि 28 जनवरी को खनौरी किसान मोर्चे पर अखंड पाठ शुरू होगा और 30 जनवरी को भोग लगाया जाएगा। इस दिन बड़ी संख्या में किसानों से मोर्चे पर पहुंचने की अपील की गई। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि किसान मोर्चे की अब तक कि कामयाबी परमात्मा वाहे गुरु एवं गुरुओं को समर्पित है। आगे भी उन्हीं के आशीर्वाद से मोर्चा पूर्ण कामयाबी के मुकाम तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने स्वयं कुछ नहीं किया। केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने का कार्य परमात्मा-वाहेगुरु ने किया है। वाहेगुरु से अरदास है कि मोर्चे को इसी तरह मजबूत रखें। किसान नेताओं ने भी प्रेस वार्ता करते हुए 30 जनवरी को किसानों को अधिक से अधिक संख्या में दातासिंहवाला-खनौरी मोर्चे पर पहुंचकर किसान मोर्चे की मजबूती एवं जगजीत सिंह डल्लेवाल के बेहतर स्वास्थ्य के लिए होने वाली अरदास में शामिल होने की अपील की। 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत देशभर में 12 से डेढ़ बजे तक किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे, इसकी तैयारियां की जा रही है।

[ad_2]
VIDEO : जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में सुधार

वाशिंगटन में क्या बन गई भारत-पाकिस्तान की बात, जयशंकर ने व्यापार बहाली पर क्या कहा – India TV Hindi Today World News

वाशिंगटन में क्या बन गई भारत-पाकिस्तान की बात, जयशंकर ने व्यापार बहाली पर क्या कहा – India TV Hindi Today World News

कैलिफोर्निया में फिर से भड़की आग:  10 हजार एकड़ इलाका जला; 19 हजार लोगों के घर छोड़ने का आदेश Today World News

कैलिफोर्निया में फिर से भड़की आग: 10 हजार एकड़ इलाका जला; 19 हजार लोगों के घर छोड़ने का आदेश Today World News