[ad_1]
हरियाणा के चरखी दादरी में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला शहर के शंकर कॉलोनी की रहने वाली थी। मृतका की पहचान 42 वर्षीय प्रीति बंसल के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के ससुराल वाले और मायके वालों ने जमकर अस्पताल में बवाल काटा। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 7 बजे शंकर कॉलोनी निवासी प्रीति बंसल सामान लेने के लिए बाजार में आई थी। इसके बाद वह सामान लेकर घर लौट रही थी। वहीं, रेवाड़ी- हिसार पैसेंजर ट्रेन भी शाम सावा 7 बजे दादरी स्टेशन पहुंचती है। शनिवार को ट्रेन फाटक पर आ चुकी थी और महिला ढाणी फाटक पार करने लगी तो ट्रेन की चपेट में आ गई। इसके बाद सूचना जीआरपी पुलिस चौकी को दी गई और टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया।
[ad_2]
VIDEO : चरखी दादरी में महिला की मौत पर बवाल