[ad_1]

जिला के सभी परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को दसवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था कमाल की रही जिसके चलते परीक्षा केंद्रों पर नकलचियों की दाल नहीं गली। पुलिस, प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारी सोमवार को ग्राउंड में रहे और केंद्रों पर जाकर परीक्षा के दौरान के हालातों का जायजा लिया। एसपी अर्श वर्मा ने शहर स्थित वैश्य स्कूल, राजकीय कन्या विद्यालय दादरी, छपार, पैंतावास कलां का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी, छात्रों के बैठने की व्यवस्था आदि जांच की। इसके बाद पुलिस कर्मचारियों को सतर्क रहने और हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, केंद्रों की दीवार के आस-पास किसी को भी खड़ा ना होने देने व केंद्र में बिना अनुमति न आने देने के निर्देश दिए।

[ad_2]
VIDEO : चरखी दादरी में नकलचियाें की नहीं गली दाल, परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा रही कमाल