[ad_1]
चरखी दादरी में नेशनल हाइवे 334 बी पर गांव मोरवाला के पास बुधवार सुबह एक निजी बस व ट्राले की टक्कर हो गई। इसमें दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ट्राला चालक मौके से भाग गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी व्यक्ति को चोटें नहीं लगी। बुधवार सुबह एक निजी बस दादरी से सवारी लेकर झज्जर के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान बस में करीब 35 यात्री सवार थे। सुबह बस यात्रियों को उतारने के लिए मोरवाला बस अड्डे पर रुकी थी। यात्रियों के उतरने के बाद बस चली और ब्रेकर होने के कारण बस अधिक मंदी गति से चलने लगी। इस दौरान सामने से एक ट्राला आया और उसने बस में टक्कर मार दी। इसमें दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद मौके पर सवारियों ने चीखना शुरू किया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद ट्राला चालक मौके से भाग गया। हादसे में आगे बैठे लोगों को मामूली चोटें आई, लेकिन बड़ी जनहानि नहीं हो सकी। सूचना मिलने पर इमलोटा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। हादसे का कारण अधिक धुंध बताई गई।
[ad_2]
VIDEO : चरखी दादरी में एनएच 334बी पर ट्रॉले और बस


