[ad_1]
नागरिक अस्पताल में संचालित लेबर रूम और एसएनसीयू यूनिट एमसीएचसी यानी मातृ-शिशु अस्पताल में शिफ्ट होगी। इस संबंध में मंगलवार को पंचकूला एनएचएम मुख्यालय से उप निदेशक डॉ. विरेंद्र अहलावत की अगुवाई में पहुंची टीम ने स्टाफ को दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही टीम ने दोनों स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण भी किया।
दरअसल, पंचकूला से मंगलवार सुबह 11 बजे एनएचएम उपनिदेशक डॉ. विरेंद्र अहलावत की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम दादरी पहुंची। टीम पहले नागरिक अस्पताल पहुंची और वहां जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद कार्यवाहक सीएमओ डॉ. राजविंद्र मलिक और डिप्टी सीएमओ डॉ. आशीष मान, डॉ. संजय गुप्ता आदि के साथ टीम शहर के सरदार झाडू सिंह चौक रोड स्थित मातृ-शिशु अस्पताल पहुंची।
[ad_2]
VIDEO : चरखी दादरी एमसीएच में शिफ्ट होंगे नागरिक अस्पताल का लेबरू रूम और एसएनसीयू