[ad_1]

चरखी दादरी की नई अनाज मंडी में मार्किट कमेटी की ओर से फसल खरीद 13 दिन बाद शुरू कर दी गई है। वीरवार को कमेटी सचिव विजय कुमार ने सरसों की जांच की और इसके बाद एजेंसी को बेचने के लिए निर्देश दिए। बता दें कि 15 मार्च सरकार की ओर से खरीद प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब तक सरसों में नमी होने के कारण कमेटी की ओर से खरीद नहीं की गई। हालांकि, किसान मंडी में गेट पास कटवाकर अपनी सरसों को आढ़तियों के पास डाल चुके हैं। अब मंडी में 18 हजार क्विंटल सरसों की आवक हुई है जबकि 750 किसानों ने गेटपास कटवाए हैं। अब खरीद शुरू हो चुकी है और किसानों को सरसों के बेचने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। साथ नमी की जांच के बाद ही सरसों की खरीद होगी और नमी पाए जाने पर आढ़ती सरसों नहीं खरीदेंगे।
[ad_2]
VIDEO : चरखी दादरी अनाज मंडी में 13 दिन बाद शुरू हुई सरसों की खरीद