[ad_1]
सेक्टर-18 के टैगोर थिएटर में शुक्रवार को सिंफनी फॉर हर्मोनी द रोटरी पीस कंसर्ट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रोटरी चंडीगढ़ मिड टाउन की ओर से किया गया। इसमें ब्राजील के कलाकार डिएगो कार्नेइरो ने वायलिन सेलो की प्रस्तुति से समा बांध दिया। इस दौरान भरतनाट्यम कलाकार लक्ष्मण ने भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति दी। दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान सुरेंद्र ने मोहम्मद रफी के गीत पेश किए।
[ad_2]
VIDEO : चंडीगढ़ में ब्राजील के कलाकार ने वायलिन सेलो परफार्मेंस से लूटी महफील