[ad_1]
चंडीगढ़ के सेंटरा मॉल लाइट प्वाइंट पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक बाल बाल बच गया। इंडस्ट्रियल एरिया थाना ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। मृतक की पहचान झमपुर निसासी अर्जुन के रूप में हुई है।
झामपुर निवासी बाइक पर सवार दो युवक फिल्म देखने जा रहे थे। ट्रैक्टर चालक सेक्टर 26 मंडी से आ रहा था। सेंट्रा मॉल लाइट प्वांट पर बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। पुलिस ने तुरंत घायल को सेक्टर 32 अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस, एरिया डीएसपी और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से भाग गया। लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया ।
[ad_2]
VIDEO : चंडीगढ़ में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत