[ad_1]
चंडीगढ़ में इंडो-कैनेडियन गायक और रैपर एपी ढिल्लो के लाइव कन्सर्ट में दूर-दूराज से आई हजारों युवाओं की भीड़ ब्राउन मुंडे व अन्य कई गानों पर खूब झूमी। करीब 10 से 12 हजार लोगों की भीड़ के बीच ढिल्लो ने एक के बाद एक 30 से अधिक गाने व रैप सुनाए। इसके अलावा स्टेज पर ढिल्लो का साथ गायक अनूव जैन व जोश बराड़ ने भी खूब निभाया। वहीं, जब जैजी बी स्टेज पर आया तो भीड़ ने जोरदार स्वागत किया और जैजी बी ने आते ही आया मैं गड्डी मोड़ के गाना शुरू किया तो भीड़ अपने आप को झूमने से नहीं रोक सकी।
[ad_2]
VIDEO : चंडीगढ़ में गायक एपी ढिल्लों ने जमाया रंग, लाइव कान्सर्ट में झूमे लोग