चंडीगढ़ पीजीआई में रविवार को 38वां दीक्षांत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य विनोद के पॉल ने 107 मेधावियों को मेडल और 1547 छात्रों को डिग्री प्रदान की। इस बार के दीक्षांत में पीजीआई में पहली बार छात्र-छात्राएं भारतीय परिधान में शामिल हुए। लड़के भूरे रंग के जूते के साथ क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहन कर आए।
VIDEO : चंडीगढ़ पीजीआई के 38वें दीक्षांत समारोह में 107 मेधावियों को मेडल, 1547 छात्रों को मिली डिग्री