in

Video: ग्राउंड पर घुस आया 6 फीट लंबा सांप, डर के मारे रोकना पड़ा श्रीलंका-बांग्लादेश मैच Today Sports News

Video: ग्राउंड पर घुस आया 6 फीट लंबा सांप, डर के मारे रोकना पड़ा श्रीलंका-बांग्लादेश मैच Today Sports News

[ad_1]

Snake in cricket ground: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 77 रनों से हराया. आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मैच में तब हड़कंप मच गया, जब ग्राउंड पर करीब 6 फीट लंबा सांप घुस आया. इस दौरान प्लेयर्स खेल रहे थे, लेकिन सांप को देखकर सभी रुक गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ख़राब शुरुआत के बाद कुशाल मेंडिस (45) ने अच्छी पारी खेली थी, कप्तान चरिथ असलंका ने शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 106 रनों की पारी में 4 छक्के और 6 चौके जड़े थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 244 रन बनाए थे.

मैदान पर घुस आया सांप

बांग्लादेश की पारी के तीसरे ओवर के दौरान ये सांप मैदान पर घुसा था, जिसे कैमरे ने कैद किया. ग्राउंड पर रेंगता हुआ ये सांप तेजी से पिच की तरफ ही बढ़ रहा था, मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. बता दें कि इससे पहले भी श्रीलंका में इस तरह का सांप मैदान पर घुस आया था. कुछ दिन पहले एक मैच के दौरान सांप लिए एक सपेरे को भी कैमरे ने कैद किया था.

अच्छी शुरुआत के बाद हारी बांग्लादेश

245 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी. तंजीद हसन (62) और नजमुल होसैन शान्तो (23) की संभली हुई पारी से बांग्लादेश ने 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे. लेकिन नजमुल के रन आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर गई. कहां 100 पर सिर्फ 1 विकेट था, वो 125/9 हो गया. अंत में जाकर अली ने कुछ देर तक संघर्ष किया और अर्धशतकीय पारी (51) खेली, लेकिन वो काफी नहीं थी.

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहला वनडे 77 रनों से अपने नाम किया. तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार, 5 जुलाई को खेला जाएगा. सीरीज का अंतिम मैच 8 जुलाई को होगा.



[ad_2]
Video: ग्राउंड पर घुस आया 6 फीट लंबा सांप, डर के मारे रोकना पड़ा श्रीलंका-बांग्लादेश मैच

बेंगलुरु भगदड़-BCCI लोकपाल ने जवाब मांगा:  RCB और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन को 4 हफ्ते समय दिया; 4 जून को 11 मौतें हो गई थीं Today Sports News

बेंगलुरु भगदड़-BCCI लोकपाल ने जवाब मांगा: RCB और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन को 4 हफ्ते समय दिया; 4 जून को 11 मौतें हो गई थीं Today Sports News

रेवाड़ी में SP की कार्रवाई: कंट्रोल रूम से आई कॉल नहीं उठाने पर 2 ईएचसी निलंबित, दो एसपीओ बर्खास्त  Latest Haryana News

रेवाड़ी में SP की कार्रवाई: कंट्रोल रूम से आई कॉल नहीं उठाने पर 2 ईएचसी निलंबित, दो एसपीओ बर्खास्त Latest Haryana News