[ad_1]
गुरुग्राम में ग्रैप नियमों को लागू करने में खानापूर्ति से शहर का एक्यूआई फिर से 300 पार हो गया है। नगर निगम शहर को चार जोन में बांटकर 16 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों की मदद से रात्रि में सड़कों की सफाई कराई जा रही है। यह मशीनें रोजाना 560 किमी की सड़कों की सफाई करती हैं। इसके लिए निगम द्वारा हर माह इस एजेंसी को 60 लाख रुपये का भुगतान हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी सड़कों की हालात सफाई के मामले में बिल्कुल ही दयनीय है। दिन भर हवा में गर्द छाई रहती है।
निगम सूत्रों की मानें तो 16 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों से सड़कों की सफाई करवाई जा रही है। खस्ताहाल सड़कों पर मशीन से सफाई की स्थिति नहीं है। यहां मैकेनिकल मशीन का ब्रश काम नहीं करता है, लेकिन यहां निगम की मशीन चलना दिखाने की बात उजागर हो चुकी है।
बसई रोड, मेहरौली रोड व सेक्टर-29 में लेजर वैली पार्क के आसपास समेत अन्य सड़कों किनारे धूल जमी हुई है जो हवा में उड़ रही है। जिससे ग्रीन बेल्ट के पेड़ों पर धूल जमी हुई है।
[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम में स्वीपिंग मशीनों से सड़क की सफाई के नाम पर खानापूर्ति