[ad_1]
गांव नानूखुर्द में तीन वर्षीय मासूम मोक्षी की बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची को विगत 24 नवंबर को गली में एक लावारिस कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया था। तभी से बच्ची को इलाज चल रहा था। इस बीच उसे एंटी रेबीज के तीन वैक्सीन भी परिजनों ने लगवा दिए थे। बृहस्पतिवार दोपहर को ही परिजन अस्पताल से बच्ची की पट्टी बदलवाकर लाए थे। शाम के समय जैसे ही बच्ची ने खाना खाया, वैसे ही उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता कि आखिर मासूम की मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया है। शुक्रवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया।
[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम की मौत, कुछ दिन पहले लावारिस कुत्ते ने था काटा