[ad_1]
ये गाड़ियां अपने समय में भी जब सड़क पर निकलती होंगी तो लोगों की आंखें इन पर टिक जाती होंगी, ये आज भी अनोखी हैं। विंटेज कारों का ऐतिहासिक और दुर्लभ संग्रह अगले दो दिनों तक गुरुग्राम के लीला एंबियंस गोल्फ ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में देखा जा सकेगा। 21 गन सैल्यूट कॉनकोर्स डी’एलिगेंस नाम से 11 वीं विटेंज कार रैली शुक्रवार को दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू होकर गुरुग्राम में एंबियंस गोल्फ कोर्स पहुंची। इंडिया गेट पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदर्शनी स्थल पर हरियाणा के सरकार के उद्योग और वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के आयोजक मदन मोहन के बताया कि उनकी अबतक आयोजित सभी विटेंज कार रैलियों में हर बार अलग-अलग कारें आई हैं। इस बार 125 विटेंज कारों और पुराने बाइक इसमें शामिल है। उद्यमी योहान पूनावाला समेत कई राजघराने और उद्योगों से जुड़े प्रमुख लोग इसमें शामिल हुए। 1939 की डेलाहे (फिगोनी एट फलास्की) की चमचमाती बॉडी, 1903 डी डिऑन बूटोन की नायाब बनावट और 1917 फोर्ड मॉडल टी रोडस्टर की ऐतिहासिक शान इस तीन दिवसीय कार प्रदर्शनी के लिए आकर्षण का केंद्र है। 1903 डी डिऑन बूटोन (इस शो की सबसे पुरानी कार), 1935 ब्यूक 90 एल (पूर्व अयोध्या राजपरिवार की)और 1935 कैडिलैक फ्लीटवुड शामिल हैं। इन कारों के जरिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के इतिहास की झलक मिलती है। रॉल्स- रॉयस कंपनी इस साल अपना 120 वां साल मना रही है। रॉल्स रॉयस की 1922 सिल्वर घोस्ट लिमोजिन, 1926 सिल्वर घोस्ट टिलबरी सेडान, 1929 पी1 सेडान डेविल और 1936 पी3 लांडॉलेट बाय बार्कर जैसी नौ क्लासिक कारों का प्रदर्शित किया गया है। वहीं, एम जी मोटर्स के 100 साल पूरे होने पर एक खास एमजी सेक्शन प्रदर्शनी में है, जिसमें 1938 एमजीटीए टिकफोर्ड डीएचसी, 1947 एमजीटीसी और 1953 एमजी टीडी जैसी ऐतिहासिक गाड़ियां शामिल हैं। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की जा रही है।
[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम में विंटेज कार रैली, शुरू हुई ऐतिहासिक कारों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी