[ad_1]

सीआईए पालम विहार और सीआईए 31 की टीम ने लूट, चोरी और स्नैचिंग के अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच टीम को सूचना थी कि दोनों अपराधी होंडा सिटी कर से धर्म कॉलोनी के पास 75 फुटा रोड से गुजरेंगे। इसके बाद पुलिस ने सोमवार रात 12:00 के आसपास नाकाबंदी करके कर को रोकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखकर दोनों गाड़ी खड़ी कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम से बचने के लिए आरोपियों ने गोली चलाई जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली उनके पैर में लगी। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने घायल आरोपी की पहचान रंजीत सोनी निवासी संगम विहार दिल्ली और तंजीर आलम निवासी बेगूसराय बिहार के रूप में की है। इनमें एक बदमाश पर 53 मामले और दूसरे पर 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ कि वह किसी वारदात को अंजाम देकर रात में निकल रहे थे इनके कब्जे से 10 लख रुपए से अधिक कीमत के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। राजेंद्रपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने वह पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के साथ ही स्वस्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम में पुलिस मुठभेड़ के बाद लुटेरे गिरफ्तार, चोरी और स्नैचिंग के कई मामले हैं दर्ज