
[ad_1]
गुरुग्राम के सेक्टर-107 स्थित पावर हाउस में आग लगने के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे की 22 सोसाइटी में बिजली चली गई। 220/33 केवीए के इस सबस्टेशन से एक मॉल, आसपास के गांव बाबूपुर, धर्मपुर मोहम्मदपुर हेड़ी, दौलताबाद आदि को बिजली मिलती है। सेक्टर-102 से लेकर 112 तक 22 सोसाइटियों को बिजली निगम ने मरम्मत कार्य पूरा होने तक जेन सेट से सोसाइटी की बिजली का काम चलाने के लिए लिखा है। निगम के अधिकारियों के अनुसार, सब स्टेशन में मरम्मत का काम सोमवार शाम तक पूरा होगा।

[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम में पावर हाउस में आग लगने से सोसाइटी में बिजली गुल