[ad_1]
शहर में विभिन्न रूटों पर बिना परमिट सवारियां ढोने वाले कमर्शियल व निजी डग्गामार वाहनों पर गुरुग्राम बस डिपो की जीएम फ्लाइंग ने बृहस्पतिवार को कार्रवाई करते हुए 10 वाहनों को जब्त किया। बृहस्पतिवार की सुबह से दोपहर तक शहर के बस अड्डा के पास, इफको चौक व राजीव चौक पर जीएम फ्लाइंग ने कार्रवाई की। जब्त किए गए वाहनों को गुरुग्राम बस डिपो परिसर में खड़ा किया गया है। इन वाहनों पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है। जब्त वाहनों के चालकों के आरटीए गुरुग्राम में चालान की राशि जमा करानी पड़ती है। चालक आरटीए गुरुग्राम के कार्यालय में चालान की राशि जमा कराकर अपने वाहनों को छुड़वाते हैं। गुरुग्राम के इफको चौक से फरीदाबाद रोड और राजीव चौक से सोहना रोड पर काफी संख्या में कमर्शियल व निजी वाहनों के चालक बिना परमिट के सवारियां ढ़ाे रहे हैं। इन वाहनों के चालक रोडवेज बसों के आने के समय सवारियां लेकर चलते हैं और रूट पर रोडवेज बसों के आगे-आगे चलकर सवारियां अपने वाहनों में बैठा लेते हैं। ऐसे में कई बार रोेडवेज बसों को सवारियां नहीं मिल पाती। …डग्गामार वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बृहस्पतिवार को 10 वाहनों को जब्त करके एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। बार-बार हिदायत देने के बाद भी वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं।- प्रदीप कुमार अहलावत, महाप्रबंधक, गुरुग्राम बस डिपो।
[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम में जीएम फ्लाइंग ने 10 वाहनों को किया जब्त, लगाया एक लाख रुपये जुर्माना, जानें मामला