गुरुग्राम में बिना परमिट रूटों पर चलने वाले कमर्शियल व निजी डग्गामार वाहनों पर गुरुग्राम बस डिपो की जीएम फ्लाइंग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सोमवार की सुबह इफको चौक व राजीव चौक पर जीएम फ्लाइंग ने कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को जब्त करके चालन काटे गए हैं। वहीं, दो दिन पहले भी फ्लाइंग टीम ने दो वाहनों को जब्त किया गया था। जब्त वाहनों के चालकों के आरटीए गुरुग्राम में चालान की राशि जमा करानी पड़ती है। गुरुग्राम के इफको चौक से फरीदाबाद रोड और राजीव चौक से सोहना रोड पर काफी संख्या में कमर्शियल व निजी वाहनों के चालक सवारियां ढ़ाे रहे हैं। इन वाहन चालकों पर रूट पर सवारियां ढोने का परमिट नहीं होने के बावजूद सुबह से शाम तक सवारियां भरते रहते हैं। इन वाहनों के चालक रोडवेज बसों के आने के समय सवारियां लेकर चलते हैं और रूट पर रोडवेज बसों के आगे-आगे चलकर सवारियां अपने वाहनों में बैठा लेते हैं। ऐसे में कई बार रोेडवेज बसों को सवारियां नहीं मिल पाती।
VIDEO : गुरुग्राम में जीएम फ्लाइंग ने की डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई, चार वाहन जब्त