[ad_1]
गुरुग्राम जिला योजनाकार विभाग की प्रवर्तन शाखा की ओर से चार अवैध काॅलोनियों में बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे तोड़ दिया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।डीटीपीई मनीष यादव ने बताया कि पुलिस चौकी बुढेरा के अधिकार क्षेत्र में नियंत्रण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में आने वाले ग्राम बुढेरा, साधराणा एवं चंदू में स्थित चार अनाधिकृत कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। ग्राम बुधेरा में लगभग 6.5 एकड़ क्षेत्रफल में फैली दो अनाधिकृत कॉलोनियों में 2 डीपीसी एवं 2 फार्म हाउस रोड नेटवर्क सड़क को ध्वस्त किया गया। ग्राम साधराणा में लगभग 2 एकड़ क्षेत्रफल में फैली एक अनाधिकृत कॉलोनी, सड़क नेटवर्क सहित एक फार्म हाउस को ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम चंदू में एक अनाधिकृत कॉलोनी, जिसमें छह फार्म हाउस, 300 आरएमटी प्रीकास्ट बाउंड्री वॉल एवं संपूर्ण सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इस मौके पर जेई नवीन, बबीता, सोनू व परमिल के अलावा अनीश ग्रोवर, एटीपी कार्यालय डीटीपी (ई), गुरुग्राम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। डीटीपीई ने लोगों से अपील
किया है कि अपनी मेहनत की कमाई ऐसी अनधिकृत कॉलोनियों में निवेश नहीं करनी चाहिए और उन्हें जमीन/प्लॉट खरीदने से पहले किसी भी पूछताछ के लिए डीटीपी के कार्यालय से संपर्क करना चाहिए।
[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम में चार अवैध काॅलोनियों में चला बुलडोजर, भारी फोर्स रही तैनात