[ad_1]
गुरुग्राम के मुख्य बस अड्डा के पोर्टा केबिन में टूटी टाइलों की जगह नई टाइलें लगाई जाएंगी। नई टाइलें लगाने के लिए गुरुग्राम डिपो प्रबंधन की ओर से एस्टिमेट तैयार कराने संबंधी प्रक्रिया पर कार्य किया जाएगा। प्रक्रिया संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नई टाइलें लगाने का कार्य शुरु होगा। पोर्टा केबिन में जगह-जगह टाइलें टूटने लगी हैं। वहीं, यहां बने काउंटरों के पीछे काफी टाइलें टूट चुकी हैं।
बता दें कि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन ने लगभग 1.25 करोड़ रुपये की लागत से पोर्ट केबिन बनाकर वर्ष-2022 के मध्य में गुरुग्राम बस डिपो प्रबंधन को सौंपा गया था। कुछ समय बाद ही पोर्टा केबिन की टाइलें धंसने लगी थी। पोर्टा केबिन बनाने में लापरवाही बरती गई थी और मिट्टी को सही ढंग से नहीं दबाने के कारण अब टाइलें टूटने लगी हैं। डिपो प्रबंधन की ओर से कई बार हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के मैनेजर को अवगत कराया गया था, लेकिन कारपोरेशन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम बस डिपो के पोर्टा केबिन में टूटी टाइलों की जगह लगेंगी नई टाइलें