[ad_1]
गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार के गैंगस्टर को शुक्रवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया। गैंगस्टर सरोज राय पर बिहार के सीतामढ़ी व अन्य जिलों में अलग-अलग 33 मामले दर्ज हैं। अपराध की दुनिया में करीब 15 साल से सक्रिय गैंगस्टर ने हाल ही में सीतामढ़ी के जदयू के विधायक से रंगदारी मांगने के साथ जान से मारने की धमकी दी थी।
गैंगस्टर ने विधायक से एक सड़क के निर्माण का ठेका आवंटित करने को कहा था। बिहार एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी। बिहार एसटीएफ की ओर से मिले इनपुट के बाद गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने उसे बने का प्रयास किया। पुलिस पार्टी पर उसने फायरिंग की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है साथ ही पुलिस वाहन में भी गोली लगी है। घायल पुलिसकर्मी की हालत खतरे से बाहर है।
[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम पुलिस ने बिहार के गैंगस्टर को किया ढेर, 15 साल से जरायम की दुनिया में था सक्रिय