[ad_1]
गुरुग्राम जिला योजनाकार विभाग के प्रवर्तन शाखा ने मंगलवार को दो जगहों पर तोड़फोड़ अभियान चलाया। सरस्वती कुंज में करीब 850 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। वहीं, आठ एकड़ में बसी अलग-अलग अवैध कॉलाेनियों में बुलडोजर चला। हालांकि लोगों की तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध जताया।
डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि सरस्वती कुंज में झुग्गियों द्वारा अतिक्रमण किए गए लगभग 4 एकड़ लाइसेंस क्षेत्र को साफ कर दिया गया है। सरस्वती कुंज में लगभग 850 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी कुलदीप सिंह रहे। दूसरी ओर राजेंद्रापार्क थाना पुलिस के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस बल की सहायता से नियंत्रित क्षेत्र में अनधिकृत कॉलोनियों ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इसमें गांव खेड़की माजरा धनकोट की राजस्व संपदा में दो एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की गई। टीम ने 10 डीपीसी/प्रीकास्ट बाउंड्री वॉल और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है। गांव ब्रह्मपुरी की राजस्व संपदा में 1.5 एकड़ में फैली एक अनधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर ने 8 दुकानों, एक स्ट्रिप मॉल तथा दो निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा गांव धरमपुर की राजस्व संपदा में 5 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ चला। जिसमें 6 दुकानें, एक निर्माणाधीन संरचना को ध्वस्त के साथ पूरे सड़क नेटवर्क को भी ध्वस्त किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी अनीश ग्रोवर रहे।
[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम के सरस्वती कुंज में 850 झुग्गियों पर चला बुलडोजर


