[ad_1]
गुरुग्राम के सेक्टर-10 थाना के अंतर्गत सरस्वती एन्क्लेव क्षेत्र में स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गोदाम में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सेक्टर-37 फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर जय नारायण के अनुसार रात 11.39 बजे सूचना मिली कि गोदाम में आग लग गई है। दमकल गाड़ियों को बुलाया। आग इतनी भयंकर लगी थी कि गुरुग्राम के अलावा नूंह और झज्जर से सभी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। रात भर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। बावजूद इसके बुधवार की सुबह भी आग धधक रही है। 20 से अधिक दमकल गाड़ियों को बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि गोदाम में कपड़ों और शराब को रखा गया था। इस आग से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। जांच के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा। गोदाम में आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं लगा है।

[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम के गोदाम में लगी भीषण आग