[ad_1]
जिला योजनाकर विभाग के प्रवर्तन शाखा ने बुधवार को भोंडसी थाना पुलिस की मदद से अलीपुर एवं रायसीना गांव स्थित 5 अनाधिकृत कॉलोनियों में तोड़फोड़ हुई। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि गांव रायसीना में लगभग 60 एकड़ क्षेत्रफल में फैली दो अनाधिकृत कॉलोनियों में 57 बाउंड्रीवाल, 4 निर्माणाधीन संरचना को ध्वस्त किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर दूर कर दिया। दूसरे मामले में अलीपुर गांव में लगभग 9 एकड़ क्षेत्रफल में तीन अनाधिकृत कॉलोनियों में निर्माण कार्य चल रहा था। टीम ने दो निर्माणाधीन संरचना, 15 डीपीसी और चार सड़क नेटवर्क सहित बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया है। अनीश ग्रोवर, एटीपी कार्यालय डीटीपी (ई) गुरुग्राम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। डीटीपीई अमित ने लोगों से अपील की है कि अवैध कॉलोनियों में प्लाट लेने से बचे। इस मौके पर जेई सचिन, बबीता, फील्ड टेक्नीशियन शुभम व पारस वोहरा समेत अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम की पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो