[ad_1]
गुरुग्राम सेक्टर-79 स्थित गोदरेज आरिया सोसाइटी के लोगों ने सोसाइटी के खराब प्रबंधन को लेकर सोसाइटी परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी रखरखाव करने वाली एजेंसी गोदरेज लिविंग को हटाने की मांग कर रहे थे। सोसाइटी के निवासियों का कहना था कि गोदरेज लिविंग की सेवाएं अत्यंत खराब हैं। यहां बंदरों की समस्या लगातार बनी हुई है, जो सुरक्षा और स्वच्छता के लिए लगातार खतरा बनी हुई है। यहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसकी दुर्गंध चारों ओर फैल रही है।
हाउस कीपिंग की स्थिति घटिया हो गई है, बागवानी की हालत भी खराब है। सुरक्षा व्यवस्था काफी लचर है। कई शिकायतों के बाद भी रखरखाव की एजेंसी ने समस्याओं के समाधान नहीं किया मजबूरन निवासियों को प्रदर्शन करना पड़ा है। ऐसी अक्षमता और लापरवाही किसी भी आवासीय परियोजना में स्वीकार्य नहीं है। प्रदर्शन कारियों का नेतृत्व दीपक, निकिता, विदुर, लोकेश, गायत्री, करण आदि ने किया।
[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम की गोदरेज आरिया सोसाइटी के लोगों ने किया प्रदर्शन, खराब प्रबंधन से हैं परेशान