[ad_1]
भिवानी शहर के हुड्डा पार्क के सामने गीता जयंती महोत्सव मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। महोत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि तथा एडीसी हर्षित कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। उन्होंने गीता उत्सव की प्रर्दशनी में शिक्षण संस्थानों, धार्मिक व सामाजिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। इंद्रेश ने कहा कि गीता द्वापर युग का भगवान श्रीकृष्ण के मुख से निकला संदेश ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों व पंथों के मार्गदर्शन के लिए अपना धार्मिक ग्रंथ होता है। परंतु श्रीमद्भागवत गीता एक मात्र ग्रंथ है, जो भगवान श्रीकृष्ण ने संपूर्ण मानव जाति को सत्कर्म करने का उपदेश देता है।
[ad_2]
VIDEO : गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन हुए रंगारंग कार्यक्रम, हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ